Home राज्यछत्तीसगढ़ अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का चयन:अग्र विभूति अलंकरण हेतु- महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू होंगे शामिल

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का चयन:अग्र विभूति अलंकरण हेतु- महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू होंगे शामिल

by

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 मई 2024

बिलासपुर-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आगामी- 8 जून 2024 को कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह 2024 में सर्व वर्ग के दिव्यांगों के कल्याण हेतु कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को स्वर्गीय श्रीमती बिश्नो देवी गुप्ता एवं स्व.जगदीश प्रसाद गुप्ता की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र अवध किशोर गुप्ता मेरठ (उत्तर प्रदेश) के प्रायोजक के रूप में सम्मानित किया जाना है, तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा उपरोक्त पुरस्कार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर विगत 25 वर्षों से निरंतर दिव्यांगों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने वाली अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शाखा का चयन किया गया है, तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का उपरोक्त पुरस्कार के लिए चयन होने पर जहां छत्तीसगढ़ प्रांतीय विकलांग चेतना परिषद सहित अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार का आभार व्यक्त किया है।

वहीं इस पुरस्कार को ग्रहण करने हेतु अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल बिलासपुर एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर 7 जून को बिलासपुर से कोलकाता के लिए रवाना होंगे, तथा 8 जून को कोलकाता में आयोजित प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह में इस सम्मान को ग्रहण करेंगे,ज्ञात हो कीअखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्था है, तथा इस संस्था के कार्यों को देखते हुए विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अलंकरण समारोह में भी यह संस्था महाराजा अग्रसेन सम्मान से साल-2006 में ही नवाजी जा चुकी है,साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तरीय मंचों में भी इस संस्था को अनेकों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, तथा इस संस्था ने जहां दिव्यांगों के लिए सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन, कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण , कृत्रिम हाथ वितरण शिविर, पोलियो ऑपरेशन विकलांग विमर्श पर संगोष्ठियों का आयोजन सैकड़ो बार किया जा चुका है, तो वहीं पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मोपका में जन सहयोग से करोड़ों रुपए की लागत से बड़े दिव्यांग अस्पताल का भी निर्माण किया गया है, एवं इस संस्था को साल- 2016 में गोवा की तत्कालीन महामहिम राज्यपाल द्वारा पूरे देश में स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी चयन किया गया था, एवं वर्तमान में इस संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉक्टर विनय कुमार पाठक कार्य देख रहे हैं।

तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद को मिले इस सम्मान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इस संस्था की स्थापना स्वर्गीय डी पी अग्रवाल के नेतृत्व में की गई थी, जो कि आज पूरे देश भर में वट वृक्ष का रूप ले चुकी है एवं इस संस्था को सहयोग करने वालों की कमी नहीं है एवं संस्था द्वारा विधिवत संविधान के अनुरूप अपनी संगठन का बेहतर ढंग से संचालन किया जा रहा है।

You may also like