Home राज्यछत्तीसगढ़ 24 बच्चों को मिली ‘विधायक मां’:भावना बोहरा ने गोद लिया,शिक्षा-शादी तक की जिम्मेदारी;हादसे पर 24 मई को HC में सुनवाई

24 बच्चों को मिली ‘विधायक मां’:भावना बोहरा ने गोद लिया,शिक्षा-शादी तक की जिम्मेदारी;हादसे पर 24 मई को HC में सुनवाई

by

कवर्धा/ छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों को भाजपा विधायक भावना बोहरा ने गोद लेंगी। वह इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी निभाएंगी। पंडरिया विधायक मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिलने सेमरहा गांव पहुंची थी।

इस दौरान विधायक बोहरा ने हादसे में मारे गए 19 लोगों के 24 बेटा और बेटियों को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, मन बहुत व्यथित है। उनके दुख में उनके साथ रहना मेरी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी। मैं उनके परिजनों की कमी तो पूरी नही कर सकती लेकिन उनके सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयास जरूर कर सकती हूं।

वहीं, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कवर्धा सड़क हादसे को जनहित याचिका माना है। इसकी सुनवाई 24 मई को होगी। मामले में PWD, परिवहन विभाग, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के साथ ही कलेक्टर समेत 10 लोगों को पक्षकार बनाया गया है।

You may also like