29
बिलासपुर/ बिलासपुर में कलेक्टर की सख्ती के बाद भी भीषण गर्मी में बिजली की समस्या दूर नहीं हो पाई है। मंगलवार दोपहर कलेक्टर अवनीश शरण ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। वहीं, रात में फिर शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली बंद रही। वहीं, मस्तूरी क्षेत्र में 17 दिन से बिजली नहीं होने से परेशान लोगों ने विभाग के दफ्तर का घेराव कर दिया।
कलेक्टर अवनीश शरण ने अघोषित बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने बार-बार की बिजली कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी।