Home राज्यछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सपरिवार अपने निवास परिसर में रोपा नीम, रुद्राक्ष और चीकू के पौधा

मुख्यमंत्री साय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सपरिवार अपने निवास परिसर में रोपा नीम, रुद्राक्ष और चीकू के पौधा

by

रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं परिवार जनों के साथ अपने निवास परिसर में चीकू, नीम और रुद्राक्ष का पौधा रोपा. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस अवसर पर डीएफओ लोकनाथ पटेल, एसडीओ व्हीएन मुखर्जी एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे.

You may also like