Home राज्यछत्तीसगढ़ 5 लाख के ईनामी नक्सली एसीएम सदस्य सहित 9 नक्सली गिरफ्तार

5 लाख के ईनामी नक्सली एसीएम सदस्य सहित 9 नक्सली गिरफ्तार

by

बीजापुर

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना फरसेगढ़ और मद्देड़ की अलग-अलग कार्यवाही में 05 लाख के ईनामी गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी के एसीएम सदस्य सहित 09 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में थाना मद्देड़ क्षेत्र में अभियान के दौरान सोमनपल्ली एवं बंदेपारा मार्ग से 4 नक्सलियों लच्छु पूनेम पिता स्व. पूनेम कोवा उम्र 35 वर्ष निवासी स्कूलपारा कांवडगांव थाना गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी के एसीएम सदस्य ईनाम 5 लाख, वर्ष 1998 से सक्रिय, रमेश कुडियम पिता वंगा कुडियम उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूलपारा सोमनपल्ली थाना मद्देड़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य / वसुली का कार्य, वर्ष 2013 से सक्रिय, रमेश कुम्मा पिता स्व. पेंटा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय, कुम्मा पेंटा पिता कुम्मा रामा उम्र 22 वर्ष निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटीन स्टिक, प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया।

वहीं फरसेगढ़ थान की कार्यवाही में फरसेगढ़ थाना प्रभारी की वाहन में विस्फोट करने में शामिल 5 नक्सलियों गुडडू कुम्मा पिता मैदा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10 हजार का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय, बुधु कुम्मा पिता नारंगी उम्र 30 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10 हजार का ईनाम, वर्ष 2012 से सक्रिय, सुरेश ओयाम पिता माण्डो ओयाम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मण्डेम गुबलपारा थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10 हजार का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय, विनोद कोरसा पिता स्व0 मंगलू कोरसा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय मुन्ना कुम्मा पिता नरगो कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय को गिरफ्तार किया गया। सभी नक्सलियों पर एसपी बीजापुर के द्वारा 10-10 हजार का ईनाम भी घोषित था।गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना मद्देड़ और फरसेगढ़ में कार्यवाहीउपरांत बुधवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

You may also like