Home देश दिल्ली में जल संकट से परेशान लोग, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली में जल संकट से परेशान लोग, आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

by

दिल्ली में जल संकट से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। इस मामले में आज (6 जून) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।
बता दें कि दिल्ली की AAP सरकार की ओर से याचिका लगाई गई थी। इस याचिका में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा को एक महीने तक एक्स्ट्रा पानी छोड़ने के निर्देश देने की मांग की गई थी।

31 मई को दायर हुई याचिका

ये याचिका 31 मई को दायर की गई थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 3 जून को भी सुनवाई की गई थी। इस दौरान जस्टिस पीके मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की वेकेशन बेंच ने 5 जून को इमरजेंसी मीटिंग बुलाने के निर्देश दिए थे। इस मीटिंग में यमुना रिवर बोर्ड, अलग-अलग राज्य और केंद्र के अधिकारियों को समस्या के समाधान पर चर्चा करने के आदेश दिए गए थे।

दिल्ली में जल संकट के ये दो कारण

दिल्ली में जल संकट की दो मुख्य वजह हैं। इसमें एक है गर्मी और दूसरा पड़ोसी राज्यों पर निर्भरता। दरअसल, दिल्ली के पास अपना कोई जल स्रोत नहीं है।

You may also like