Home राज्य हरियाणा : दीपेंद्र हुड्डा को देश में लागू अग्निपथ योजना स्वीकार नहीं

हरियाणा : दीपेंद्र हुड्डा को देश में लागू अग्निपथ योजना स्वीकार नहीं

by

रोहतक। कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आइएनडीआइए गठबंधन पूरे देश में लागू अग्निपथ योजना को किसी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस लोकसभा में अग्निपथ योजना को वापस लेने की निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।अग्निपथ योजना को लागू कर सरकार वन रैंक-वन पेंशन की बजाय नो रैंक-नो पेंशन की नीति पर आ गई है। इस योजना को लागू कर सरकार हर साल 1054 करोड़ रुपये की बचत करना चाह रही है, जबकि उसे देश की सेनाओं, देश की सुरक्षा और देश के युवाओं के हितों से कोई लेना देना नहीं है।

दीपेंद्र ने कहा कि देश की सेनाओं में पक्की भर्ती से कम पर कांग्रेस नहीं मानेगी। नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए रोहतक के नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना न तो देश की सुरक्षा के हित में है और न ही युवाओं के लिए लाभकारी है। यह भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में भी नहीं थी।ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर भाजपा सरकार ऐसी घातक योजना देश में क्यों और किसके कहने पर लेकर आई।दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले देश खासकर हरियाणा के युवाओं में सेनाओं में भर्ती होने का जज्बा और जोश जबरदस्त हुआ करता था, लेकिन जब से अग्निपथ योजना आई है, तब से स्टेडियम खाली हो गए।

You may also like