Home व्यापार एडवांस टैक्स में रिकॉर्ड कलेक्शन 1.48 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा

एडवांस टैक्स में रिकॉर्ड कलेक्शन 1.48 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा

by

टैक्स ही नहीं अब एडवांस टैक्स के मामले में भी सरकारी खजाना तेजी से बढ़ रहा है. एडवांस टैक्स भरने की लास्ट डेट 15 जून थी, 16 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक, सरकार का एडवांस टैक्स कलेक्शन रिकॉर्ड 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल के मुकाबले ये करीब 28 फीसदी ज्यादा है. वहीं, नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4.62 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी ज्यादा है.अगर बात करें नेट कॉर्पोरेट टैक्स की तो यह 1.60 लाख करोड़ हो गया है. सरकार को नेट पर्सनल इनकम टैक्स से हुई कमाई 3.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसके अलावा ग्रॉस टैक्स 5.15 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 22.89% ज्यादा है.

क्या होता है एडवांस टैक्स?

एडवांस टैक्स एक तरह का इनकम टैक्स ही होता है, जो वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ही आयकर विभाग के पास जमा करना होता है. इसे सामान्य टैक्स की तरह सालाना आधार पर एकमुश्त नहीं चुकाया जाता, बल्कि किस्तों में जमा किया जाता है. इसके तहत टैक्सपेयर्स एडवांस में ही टैक्स आयकर विभाग के पास जमा करते हैं. इसे हर तिमाही के हिसाब से चुकाना पड़ता है. इसकी तारीख इनकम टैक्स विभाग की तरफ से तय की जाती है.वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए यह तारीखें 15 जून, 15 सितंबर, 15 दिसंबर और 15 मार्च हैं.

You may also like