Home मनोरंजन अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका से जुड़ा पोस्ट किया शेयर

अनुष्का शर्मा ने बेटी वामिका से जुड़ा पोस्ट किया शेयर

by

अनुष्का शर्मा अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बेहद सख्त हैं। उनकी कोशिश हमेशा बच्चों को मीडिया के कैमरे से बचाने की होती है। हालांकि, अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने बेटी वामिका से जुड़ी एक बेहट क्यूट फोटो शेयर की है।

अनुष्का शर्मा ने 3 साल की वामिका की पाठशाला लगाई। इसके साथ ही मां- बेटी के बीच ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन भी हुआ, लेकिन रिजल्ट ऐसा ही कि देखकर विराट कोहली भी अपना माथा पकड़ लेंगे।  

अनुष्का और वामिका के बीच हुआ मुकाबला

अनुष्का शर्मा ने वामिका के साथ मिलकर चॉक से बोर्ड पर ड्रॉइंग बनाई। एक्ट्रेस ने बेटी के साथ हुए इस कॉम्पिटीशन की फोटो शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक ब्लैक बोर्ड दिख रहा है। बोर्ड के आधे हिस्से में वामिक की ड्रॉइंग बनी हुई और दूसरे आधे हिस्से में अनुष्का ने अपनी कलाकारी दिखाई है।

अनुष्का शर्मा ने वामिका के बीच हुए इस मुकाबले में दोनों ने ऐसी ड्रॉइंग बनाई है कि अगर विराट कोहली ने देख लिया, तो वो भी अपना सिर पकड़ लेंगे। मां- बेटी ने लगभग एक जैसी ड्रॉइंग बनाई है। हालांति, अनुष्का शर्मा और वामिका की ड्रॉइंग बेहद क्यूट है, जिसे फैंस की ढेर सारी लाइक्स मिलने वाली है।  

विरुष्का की लव स्टोरी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने लंबी डेटिंग के बाद 11 दिसंबर 2017 में इटली में लैविश वेडिंग की थी। शादी के चार साल बाद 2021 जनवरी में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम कपल ने वामिका रखा। वहीं, साल 2024 की शुरुआत में 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक बेटे के पेरेंट्स बने, जिसे विरुष्का ने अकाय नाम दिया। 

You may also like