गुरुग्राम। जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में आज सुबह तेज ब्लास्ट हुआ। जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस घटना में कई मजदूर घायल हुए हैं।बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है। राहत-बचाव का कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। एक श्रमिक अभी मलबे में दबा हुआ है जिसको निकालने का एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ था। फायरबॉल बनाने की फैक्ट्री में धमका हुआ था।उस फैक्ट्री के साथ लगती दो और फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गए। बचाव कार्य करने के दौरान अभी भी छोटे धमाके हो रहे हैं। 10 घायलों को फर्स्ट एड देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक घायल को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में अब तक दो की मौत हो चुकी है।
फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत, कई घायल
31