अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की जंग को और रोमांचक बना दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत के असली सूत्रधार गुलबदीन नईब रहे, जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही और एक बेहतरीन कैच भी लपका। इस उम्दा प्रदर्शन से गुलबदीन नईब ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया।टॉस हारने के बाद अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत दिलाई और दोनों ने अर्धशतक लगाकर इस टूर्नामेंट में तीसरी बार शतकीय साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। अफगानिस्तान ने एक सम्मानजनक स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अफगानी गेंदबाजों ने मैच में पकड़ बनाने का एक भी मौका नहीं दिया।नवीन-उल-हक ने जहां शुरुआती झटके दिए तो वहीं, गुलबदीन नईब ने मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। नईब ने अफगानिस्तान और जीत के बीच दीवार बन कर खड़े मैक्सवेल का विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के ताबूत में आखिरी कील ठोक दिया। गुलबदीन नईब की गेंद पर नूर ने प्वाइंट पर एक बेहतरीन कैच लपका। लिया। नईब ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया।
49 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में Gulbadin Naib ने पहली बार किया ये कमाल
30