Home राज्य अनशन पर बैठीं आतिशी का बड़ा बयान, कहा…..

अनशन पर बैठीं आतिशी का बड़ा बयान, कहा…..

by

राजधानी दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर आप सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना चौथे दिन भी अनशन पर बैठी हैं। उन्होंने सोमवार को भी एक वीडियो संदेश जारी किया है।

आतिशी ने हरियाणा सरकार पर लगाया ये आरोप

जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी (BJP) सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने अपने जारी वीडियो में कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के हक का 100 MGD यानी 46 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी रोक रखा है। यह पानी एक दिन में 28 लाख से ज्यादा लोगों के काम आता है।

आतिशी को डॉक्टर ने दी ये सलाह

आतिशी के अनुसार डॉक्टर बता रहे हैं कि मेरा ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल कम है और कीटोन लेवल बढ़कर खतरनाक हो गया है। बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि मुझे अनशन से उठ जाना चाहिए।

कब तक जारी रहेगा आतिशी का अनशन

आतिशी ने बताया कि मेरा यह अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार, दिल्ली के इन 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ देती है। मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाकर रहूंगी।

You may also like