Home राज्य नीट पेपर लीक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

नीट पेपर लीक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मांगा शिक्षा मंत्री का इस्तीफा

by

नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी' में कथित धांधली के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां प्रदर्शन किया और छात्रों के लिए न्याय तथा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस का कहना है कि उसके नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीजार्च किया जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘नीट परीक्षा में धांधली और घोटाला सिर्फ 24 लाख छात्रों के साथ ही धोखा नहीं है, बल्कि देश की मेडिकल व्यवस्था और देश के भविष्य के साथ धोखा है। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली न हो। छात्रों ने सोशल मीडिया पर इस सरकार को ‘एक बार फिर लीकेज सरकार' लिखना शुरू कर दिया है। उन्होंने मांग की कि नीट परीक्षा निरस्त करके फिर से कराई जाए और धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दें। 

You may also like