29
भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में केवल 75 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली इस समय आलोचनाओं से घिरे हुए हैं, जहां उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला है। भारतीय कप्तान ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल के लिए बचा रखा है। शर्मा ने कहा कि उन्हें जरा भी शक नहीं कि कोहली फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।