Home राज्यछत्तीसगढ़ रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत; SECR के इस रूट पर रेलवे ब्‍लॉक खत्म होने से 14 रद ट्रेनें फिर पटरी पर लौटी

रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत; SECR के इस रूट पर रेलवे ब्‍लॉक खत्म होने से 14 रद ट्रेनें फिर पटरी पर लौटी

by

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में शनिवार से रद की गई 14 ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आई है। वहीं आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा। इस मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आंदुल स्टेशन से जोड़ने का काम 29 जून से आठ जुलाई तक ब्‍लॉक लेकर करने के चलते रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस ट्रेनों को पिछले दिनों रद कर दिया था, जिसे अब यथावत चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिली है।

ये ट्रेनें दौड़ेगी

चार जुलाई से छह जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस अब अपने समयानुसार चलेगी। इसी तरह से छह से आठ जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

इसी तरह चार से छह जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, छह से आठ जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, चार जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

छह जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस,छह जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, सात जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

इसी तरह पांच जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली 2949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, सात जुलाई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, छह जुलाई को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

नौ जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, छह जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, आठ जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस अपने समयानुसार यथावत चलेगी।

विलंब से ये ट्रेनें होगी रवाना

ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 30 जून को 30 मिनट विलंब से, एक जुलाई को 90 मिनट विलंब से और चार जुलाई को तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। इसी तरह से 30 जून को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से रवाना होगी।

एक जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनिट विलंब से रवाना होगी। एक जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे 15 मिनट विलंब से रवाना होगी।

चार जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा मेल तीन घंटे विलंब से रवाना होगी। चार जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी।

छह जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट विलंब से रवाना होगी। चार जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से रवाना होगी।

You may also like