Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में सुबह से हो रही बूंदाबांदी, आज से उत्तरी जिलों में होगी भारी बारिश

छत्तीसगढ़ में सुबह से हो रही बूंदाबांदी, आज से उत्तरी जिलों में होगी भारी बारिश

by

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज शनिवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। वहीं एक दो जगहों पर तेज हवाएं भी चल रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। इससे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तर भागों में 30 जून तक मध्यम से भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। उत्तर भागों के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में 29 जून से बारिश की गतिविधि में थोड़ी कमी आने की संभावना है। हालांकि प्रदेशभर में हल्की बारिश होते रहेगी। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान के ऊपर चक्रवती परिसंचरण से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा होते हुए उत्तरी ओडिशा तट के उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के निम्न दबाव क्षेत्र तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से आज शनिवार को प्रदेश में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। बीते शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बलरामपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर में 32.5, माना एयरपोर्ट, बिलासपुर में 32, पेंड्रा रोड में 33.3, अंबिकापुर में 33.8, जगदलपुर में 28.5, दुर्ग में 31.4 और राजनांदगांव में 30 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

You may also like