Home विदेश मोदी, डोभाल और जयशंकर; कैसे कतर के शिकंजे से 8 भारतीयों को निकाल लाई तिकड़ी…

मोदी, डोभाल और जयशंकर; कैसे कतर के शिकंजे से 8 भारतीयों को निकाल लाई तिकड़ी…

by

 कतर में कैद रहे 8 भारतीय नगरिक सकुशल भारत लौट आए।

इसका पूरा श्रेय नौसेना के पूर्व अधिकारी भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी के दखल के बगैर उनकी वापसी मुमकिन नहीं होती।

अब खबर है कि इस पूरी प्रक्रिया में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी बड़ी भूमिका रही है।

 कतर में कैद रहे 8 भारतीय नगरिक सकुशल भारत लौट आए। इसका पूरा श्रेय नौसेना के पूर्व अधिकारी भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं।

उनका कहना है कि पीएम मोदी के दखल के बगैर उनकी वापसी मुमकिन नहीं होती। अब खबर है कि इस पूरी प्रक्रिया में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी बड़ी भूमिका रही है।

विदेश मंत्रालय ने किया रिहाई का ऐलान
विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया, ‘भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए दाहरा ग्लोबल कंपनी में काम करने वाले 8 भारतीय नागरिकों को रिहा करने का स्वागत करती है। 8 में से 7 भारत लौट आए हैं। हम इन नागरिकों की रिहाई और वतन वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले के सराहना करते हैं।’

You may also like

Leave a Comment