Home विदेश इजरायल ने लेबनान पर दागीं मिसाइल व तोपें, हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह

इजरायल ने लेबनान पर दागीं मिसाइल व तोपें, हिजबुल्लाह के ठिकाने तबाह

by

तेल अवीव। इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक के बाद तोप और मिसाइलों से जबरदस्त हमले किए हैं। इन हमलों में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने तबाह हो गए। मजदल सेलम इलाके में इजरायली वायु सेना के हमले के अलावा इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने दक्षिणी लेबनान के अन्य पांच क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के ढांचों पर हमला किया। यह हमला पेजर अटैक के बाद हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में हिजबुल्लाह के लड़ाके घायल हुए हैं।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि बुधवार रात से सुबह तक वायु सेना ने ओडेसेह, मरकाबा, ब्लिडा, मारून एल रास और चिहिन क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया। उत्तरी इजरायल में लेक किन्नरेट के क्षेत्र में कई इलाकों में ड्रोन घुसपैठ अलर्ट जारी किए गए। तिबेरियास, कफर नहूम और गिनोसार सहित अन्य स्थानों पर सायरन बजने लगे। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि गैलिली सागर क्षेत्र में सायरन बजने के बाद एक ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया, जो इराक से इजरायली क्षेत्र में आया था। तिबेरियास में ड्रोन घुसपैठ की आखिरी चेतावनी 11 अक्टूबर, 2023 को दी गई थी।
इराक से इजरायल पर ड्रोन हमला मंगलवार को लेबनान में हजारों हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर विस्फोट में घायल होने के बाद हुआ है। इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि इजरायली तोपों ने लेबनान के दक्षिण में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया। इजरायल का कहना है कि अपनी रक्षा के लिए हिजबुल्लाह के खतरे के खिलाफ काम करना जारी रखेगी।

You may also like

Leave a Comment