Home विदेश रूस के कज़ान में 9/11 जैसा अटैक, तीन इमारतों पर ड्रोन हमला

रूस के कज़ान में 9/11 जैसा अटैक, तीन इमारतों पर ड्रोन हमला

by News Desk

कज़ान: रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां तीन बड़ी इमारतों पर ड्रोन से हमला किया गया। रूसी मीडिया ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कज़ान शहर के कई रिहायशी इलाकों को ड्रोन से निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो में एक ड्रोन को ऊंची इमारत से टकराते हुए और फिर एक जोरदार विस्फोट होते हुए दिखाया गया।

कज़ान एयरपोर्ट बंद

इस हमले के बाद कज़ान एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के दौरान कामलीव एवेन्यू, क्लारा ज़ेटकिन, युकोझिंस्काया, हादी तक्ताश, क्रास्नाया पॉज़िसिया और ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट सड़कों पर स्थित इमारतों को निशाना बनाया गया। रिपब्लिक चीफ रुस्तम मिन्निखानोव ने कहा कि कज़ान में रिहायशी इमारत पर हुए हमले में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

हाल ही में यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हुआ था

कज़ान शहर में अगले दो दिनों के लिए सभी बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया गया है। रूस का यह शहर सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है। हाल ही में यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले से एक दिन पहले कहा था कि यूक्रेन ने फिक्स्ड विंग यूएवी का इस्तेमाल कर रूस में आतंकी हमला करने की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रूसी वायुसेना ने 19 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है।

रक्षा मंत्रालय के इस बयान के बाद कज़ान शहर पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि आठ इमारतों को निशाना बनाया गया था, लेकिन धमाका सिर्फ तीन इमारतों में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, कज़ान शहर पर अभी भी हमले की आशंका बनी हुई है। कज़ान रूस का 8वां सबसे अधिक आबादी वाला शहर है।

You may also like