Home विदेश धरती से टकराने जा रहा भयंकर सौर तूफान, अंधेरे में डूब सकते हैं कई देश; क्या होगा असर…

धरती से टकराने जा रहा भयंकर सौर तूफान, अंधेरे में डूब सकते हैं कई देश; क्या होगा असर…

by

पृथ्वी की ओर सूर्य से आने वाली एक ताफत तेजी से बढ़ रही है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दशकों में पहली बार सूर्य से चलने वाला भू-चुंबकीय तूफान (सौर तूफान) पृथ्वी से टकराने वाला है।

अमेरिका की वैज्ञानिक एजेंसी नेशनल ओशनिक एंट एटमास्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने वॉर्निंग जारी करते हुए कहा है कि इससे सैटलाइट्स के लिए चुनौती पैदा हो सकती है।

इसके अलावा पावर ग्रिड फेल होने, संचार नेटवर्क और इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए खतरा है। 

अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि सप्ताह के आखिरी में यह सौर तूफान पृथ्वी से टकराएगा। 2005 के बाद यह पहला सौर तूफान है।

इससे दुनियाभर में ब्लैकआउट, हाई फ्रेक्वेंसी रेडियो वेव का खतरा पैदा हो गया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांस पोलर इलाकों में उड़ान भरने वाले विमानों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन्हें री रूट किया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तस्मानिया से ब्रिटेन तक आसमान में चमक देखी जा सकेगी। 

वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह गंभीर श्रेणी का (G4) जियोमैग्नेटिक तूफान है। बता दें कि इससे पहले जब 2005 में हैलोवीन सौर तूफान आया था तब स्वीडन में ब्लैकआउट हो गया था।

वहीं दक्षइण अफ्रीका में भी पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर प्रभाव पड़ा था। दरअसल सौर तूफान टकराने से पृथ्वी की मैग्नेटिक फील्ड में परिवर्तन देखा जाता है जिसका असर ऊर्जा संयंत्रों और नेविगेशन सिस्टम पर पड़ता है। रिपोर्ट के मुताबिक तस्मानिया और यूरोप के कई इलाकों में लोगों ने नेकेड आंखों से भी इस सौर तूफान की झलक देखी है। 

बता दें कि सौर तूफान कोरोनल मास इंजेक्शन की वजह से बनता है जो कि सूर्य पर होने वाली विस्फोट की घटनाएं हैं।

वहीं जहां सूर्य से आने वाला प्रकाश मात्र 8 मिनट में धरती पर पहुंच जाता है। वहीं सीएमई की तरंगें 800 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से चलती हैं। 

क्या है चुनौती
वैज्ञानिकों के मुताबिक सौर तूफान की वजह से मैग्नेटिक फील्ड में परिव्रतना होता है जिसकी वजह से पावर लाइन में एक्स्ट्रा करंट आ सकता है और  ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकात है।

इसके अलावा लंबी पाइपलाइनों में भी बिजली प्रवाहित हो सकती है जिसकी वजह से मशीनें खराब होने का खतरा है। इसके अलावा अंतरिक्ष यान अपना रास्ता भटक सकता है। नासा ने अपने अंतरिक्षयात्रियों की सुरक्षा के लिए एक टीम बनाई है। 

यहां तक कि कबूतरों का भी बायोलॉजिकल कंपास इस सौर तूफान की वजह से धोखा खा सकता है। बता दें कि कबूतर ऐसे पक्षी हैं जिनका दिशा ज्ञान बहुत मजबूत होता है।

NASA के अध्ययन के मुताबिक सौर तूफान के दौरान कबूतरों की संख्या में कमी आ जाती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों को लाइट का इंतजाम पहले ही कर लेना चाहिए। 

You may also like