जी7 देश यूक्रेन को 50 अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने के लिए सहमत हो गए हैं। खास बात ये है कि ये 50 अरब डॉलर की रकम रूस की जब्त संपत्ति में से ही दिए जाएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे जो बाइडन। अधिकारियों ने बताया कि जी 7 सम्मेलन से पहले हमारे बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन देने पर फोकस रहेगा। जी 7 देश रूस की जब्त संपत्ति 325 अरब डॉलर के ब्याज से मिले पैसों से ही यूक्रेन की मदद करने पर विचार कर रहे हैं। रूस के 325 अरब डॉलर रूसी सेंट्रल बैंक के हैं, जिन्हें जी 7 देशों द्वारा जब्त किया गया है। इस रकम में से कीव को 50 अरब डॉलर का लोन दिया जा सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी जी 7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली जा रहे हैं। इटली के पुगलिया में जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने के बीच मुलाकात हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी कारण से रूस का पैसा जारी करना पड़ता है तो सभी सदस्य देश यूक्रेन की साझा मदद करने पर विचार करेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी जी 7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली जा रहे हैं। इटली के पुगलिया में जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडने के बीच मुलाकात हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी कारण से रूस का पैसा जारी करना पड़ता है तो सभी सदस्य देश यूक्रेन की साझा मदद करने पर विचार करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को ही इटली के लिए रवाना हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइडन यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ नए सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस समझौते से यह साफ हो जाएगा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में अमेरिका भविष्य में भी यूक्रेन का समर्थन जारी रखेगा। जी 7 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच भी मुलाकात हो सकती है।
रूस के पैसों से ही यूक्रेन की आर्थिक मदद करेंगे जी7 देश
24